दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने ऋषभ पंत, श्रेय्यस अय्यर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर……

दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने साल 2021 के लिए अपना नया कप्तान चुन लिया है। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में अब ऋषभ पंत टीम की बागडोर संभालेंगे। टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज से दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी काफी प्रभावित हैं। उपकप्तान होने के नाते सबसे पहले उन्हीं के नाम पर ही चर्चा की गई। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में ऋषभ पंत ने बल्ले से सभी को प्रभावित किया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्होंने अकेले अपने दम पर कुछ टेस्ट मैच टीम के लिए बनाए। अब तीन-तीन भारतीय विकेटकीपर आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे। केएल राहुल पंजाब किंग्स के अगुवा हैं और इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेलते हुए युवा संजू सैमसन पर भरोसा जताया है।

पांचवें सबसे युवा कप्तान
2016 में सबसे पहली बार दिल्ली ने ऋषभ पंत को खरीदा था। तब से वह इसी टीम के साथ हैं। 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए वह पहले खिलाड़ी भी थे। 23 वर्षीय ऋषभ इसी के साथ आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान हो गए, उनसे आगे विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर का नाम है। कोहली और स्मिथ को 22 साल की उम्र में ही कप्तानी मिल गई थी तो रैना और अय्यर की उम्र 23 साल थी, लेकिन पंत की तुलना में दिनों में बड़े थे। पंत इससे पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी।

श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी खिसकी
श्रेयस अय्यर को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आठवें ओवर के दौरान चोट लगी थी। शार्दुल ठाकुर गेंद फेंक रहे थे। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने करार शॉट लगाया। जिसे रोकने के लिए श्रेयस ने अपना पूरा शरीर झोंकते हुए डाइव मारा। इसके बाद वह कराते हुए दिखे और कंधा पकड़ कर बैठ गए। कप्तान विराट कोहली सहित टीम के अन्य खिलाड़ी भी उनके पास गए। उनके कंधे में लगी चोट गंभीर थी, ऐसे में उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया। फिर वह मैदान पर नहीं लौट पाए और बाद में वनडे सीरीज से ही बाहर होने की खबर सामने आई। अय्यर कम से कम चाह माह क्रिकेट से दूर रहेंगे।

अय्यर की कमी पूरी करना नामुमकिन
टीम मैनेजमेंट सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि अय्यर की गैरमौजूदगी में एक बेहतरीन बल्लेबाज भी खोने जा रहा है। यूएई में खेले गए पिछले सीजन में वह टूर्नामेंट के चौथे सर्वोच्च स्कोरर थे। केएल राहुल, शिखर धवन और डेविड वार्नर के बाद उनके नाम 519 रन थे। 2018 के मध्य में गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर के रूप में दिल्ली को नया कप्तान मिला था। तब से 26 वर्षीय इस मुंबईकर ने टीम को कामयाबी ही दिलाई है। एक बार प्लेऑफ तो पिछले सीजन में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके बल्ले ने जमकर रन उगला था।

Share
Now