रेवाड़ी : युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या , घर से निकला था काम के लिए…

मृतक मामन सुबह करीब पौने आठ बजे काम पर जाने के लिए घर से निकला। जैसे ही वह घर से निकला तो रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोका और उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मामन की हत्या किसने और क्यों की।

रेवाड़ी के गांव गिंदोखर में एक शख्स की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि मामन अपने घर से काम पर जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह गांव से कुछ पहुँचा तो अज्ञात लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार गिंदोखर गांव निवासी 40 वर्षीय मामन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पास के गांव कालुवास में एक सेटरिंग स्टोर पर काम करता था।

रोजाना की तरह शुक्रवार को भी मामन सुबह करीब पौने आठ बजे काम पर जाने के लिए घर से निकला । जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुँचा तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोका और उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणो का पता नही चल पाया है । सदर पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। मामन के परिजनों को भी हत्या की सूचना दे दी गई है।

published by – mainam iqbal

Share
Now