युद्ध के बीच अपनों से मिलन: 39 फलस्तीनी के बदले हमास ने छोड़े 13 इस्राइली, बंधकों की रिहाई ………….

इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से जारी युद्ध फिलहाल विराम है।

इसी बीच कतर और मिस्र के मध्यस्थों का कहना है कि हमास ने 39 फलस्तीनी नागरिकों के बदले में 13 इस्राइली नागरिकों को रिहा किया है।वही साथ ही सात विदेशी नागरिकों की भी रिहाई हुई है।

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बंधकों की रिहाई में शनिवार को तय समय से अधिक वक्त लगा। दरअसल, हमास का कहना था कि इस्राइल युद्ध विराम की शर्तों को उल्लंघन कर रहा है।

हमास का कहना है कि इस्राइल द्वारा फलस्तीनी बंधकों की रिहाई वितरण सौदे से कम था। हमास सशस्त्र विंग का कहना है कि उन्होंने 13 इस्राइली बंधकों सहित 7 विदेशी नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंप दिया है।

Share
Now