रात में बिना कपड़ों के घूम ने वाली महिला के प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज! जल्द ही पुलिस करेगी……

रामपुर के मिलक थाना पुलिस ने एक मानसिक रूप से कमजोर युवती का निर्वस्त्र स्थिति में वीडियो वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने न केवल माननीय न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया, बल्कि सामाजिक व मानवीय दृष्टिकोण को दरकिनार कर एक नारी की गरिमा को भी भंग किया गया।

रामपुर पुलिस द्वारा वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तत्काल आमजन से ये अपील की गई थी कि माननीय न्यायलय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु कोई ऐसी वीडियो प्रसारित न करें, जिससे किसी महिला की गरिमा भंग हो।
इस पर सोमवार को भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधर की लिखित तहरीर पर थाना मिलक, रामपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। रामपुर पुलिस द्वारा शीघ्र ही ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मिलक में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें रात के वक्त एक महिला निर्वस्त्र घूमती दिखाई दे रही थी। इस मामले में एक पूर्व सभासद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
उनका आरोप था कि एक महिला ने सोमवार को रात करीब एक बजे उनके दरवाजे की घंटी बजाई और दरवाजा खोलने के लिए कहा। महिला को निर्वस्त्र देखकर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वो वहां से चली गई।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। सीओ मिलक रवि खोखर इस मामले में पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने पता लगा लिया था कि आखिरकार यह महिला कौन है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इसकी पहचान को गोपनीय रखते हुए पुलिस ने बताया था कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है।

Share
Now