Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

रिपोर्ट भाजपा ने कांग्रेस से छह गुना ज्यादा गूगल विज्ञापन पर किया खर्च ..

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक विज्ञापन गुजरात के अखबारों में छपा।

भाजपा ने इसके लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की आलोचना की और आरोप लगाया कि केजरीवाल दिल्ली की जनता का पैसा दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार पर खर्च कर रहे हैं !

गूगल ट्रांसपेरेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने फरवरी 2019 से अब तक 17.63 करोड़ रुपये का विज्ञापन गूगल के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर दिया है, जबकि कांग्रेस ने इसी दौरान लगभग तीन करोड़ रुपये का ही विज्ञापन दिया है।

भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने अलग से 1.06 करोड़ रुपये गूगल पर विज्ञापन में खर्च किया है !

हालांकि, सबसे ज्यादा खर्च करने वाली राजनीतिक पार्टी की बात करें तो डीएमके ने इस मामले में सबको चौंकाया है।

तमिलनाडु की एक क्षेत्रीय पार्टी होने के बाद भी डीएमके ने इसी दौरान 22.25 करोड़ रुपये खर्च किया है जो किसी भी राजनीतिक दल द्वारा किया गया सबसे ज्यादा खर्च है।

Share
Now