ओवैसी के बयान को लेकर बोले विधायक इरफान अंसारी झारखंड हमारा है! ओवैसी कहीं और जाकर बहाएं आंसू…

मांडर विधानसभा उपचुनाव के दौरान असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर झारखंड में सियासी पारा चढ़ गया है, और थमने का नाम नहीं ले रहा, विधायक इरफान अंसारी का एक बयान सामने आ रहा है, बोले- झारखंड मेरे बाप की जागीर है, औवेसी से कहा- कहीं और जाकर बहाएं घडि़याली आंसू
अपने बयानों से अक्‍सर सुर्खियों में रहनेवाले AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी और झारखंड के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी इस बार आमने-सामने हैं। मांडर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे उपचुनाव गतिविधि के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की टिप्‍पणी से भड़के जामताड़ा के कांग्रेस विधायक ने अब ओवैसी पर साधा निशाना।

इरफान ने कहा कि असदुद्दीन साहब अपने हैदराबाद में जाकर गरीब और मजलूमों की समस्या को देखें।
बताते चलें, जामताड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए, इरफान ने ओवैसी को भाजपा का एजेंट बताया और कहा कि उनके पिता फुरकान अंसारी पर ओवैसी ने जैसी टिप्पणी की है, उसका यही जवाब है कि, हां झारखंड मेरे बाप की जागीर है। उनके त्याग और अथक प्रयास से ही झारखंड अलग राज्य बना है। उन्‍होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन में फुरकान और इरफान अंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसलिए यहां की जनता की चिंता ओवैसी से कहीं ज्यादा मुझे है। गौरतलब है कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देव कुमार धान के समर्थन में पहुंचे ओवैसी को बताया गया था कि कांग्रेस उन्‍हें झारखंड नहीं आने देना चाहती थी। इस पर उन्‍होंने कहा था कि झारखंड किसी के बाप की जागीर नहीं है।

इधर, रांची में बीते 10 जून को नमाज के बाद हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के संदर्भ में ओवैसी के बयान पर इरफान ने कहा कि बाहर से आकर राज्य की सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्‍होंने कहा कि जिस पीड़ित परिवार के लिए ओवैसी हैदराबाद से आकर यहां घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, वह पहले जाकर अपने हैदराबाद को संभालें।

इरफान ने कहा कि असदुद्दीन साहब अपने हैदराबाद में जाकर गरीब और मजलूमों की समस्या को देखें। कहा- मैं खुद भी हैदराबाद जाऊंगा और ओवैसी की सच्चाई को वहां की जनता के सामने रखूंगा। बताऊंगा कि किस तरह ओवैसी भारत के विभिन्न राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करते हैं। झारखंड की भोली-भाली जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं हैं।
कहा कि रांची के प्रभावित क्षेत्र में अभी धारा 144 लगी हुई है। वे उस परिवार से मिलने खुद जाएंगे। कहा- रांची गोलीकांड के शिकार हुए लोगों के स्‍वजनों को सरकारी सहायता दिलाऊंगा और उनके हक व न्याय के लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से भी बात की है। कहा कि वे उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

रिपोर्ट अमित कुमार सिन्हा (रांची)

Share
Now