विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन” के अंतर्गत “विकसित बिहार विकसित भारत” की परिकल्पना को साकार…..

विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन” के अंतर्गत “विकसित बिहार विकसित भारत” की परिकल्पना को साकार करते हुए, आगमिष्यति दो दिवसीय “बिहार प्रवासी दिवस” मनाने हेतु, महामहिम राज्यपाल जी को “फाउंडेशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुधाकर द्विवेदी जी वरीय अधिवक्ता (उच्चतम न्यायालय), “, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार यादव जी, राजीव कुमार मिश्रा जी, कुंवर सोनू सिंह तथा गौरव अग्रवाल जी ने ‌‌श्रीमानजी को कार्यक्रम से अवगत कराया, साथ ही इस कार्यक्रम हेतु, राज भवन में करने के लिए अनुमति प्रदान करने की सहमति का निवेदन किया।
सचमुच में “फाउंडेशन” राष्ट्र को आगे बढ़ाने एवं बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ अन्य जीवंत एवं ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर कार्य करती है, और करने का संकल्प लिया है। राष्ट्र को प्रगति पथ पर अग्रसर हेतु, कई प्रकल्प चलाने का निर्णय लिया गया। इस मुलाकात में श्रीमान राज्यपाल महोदय ने सहमति एवं खुशी जाहिर की।

रिपोर्ट- मीडिया प्रभारी सुंदरकांत चौधरी “विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन

Share
Now