रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्‍तीफा, अडानी की एंट्री के बाद ये तीसरा बड़ा इस्‍तीफा…

देश के जाने-माने न्‍यूज चैनल NDTV का प्रमुख चेहरा रहे वरिष्‍ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी से बुधवार शाम इस्‍तीफा दे दिया। याद रहे रवीश कुमार ने ये इस्‍तीफा एनडीटीवी न्‍यूज चैनल के संस्थापक और प्रमोटर प्रणय रॉय और प्रमोट राधिका रॉय के इस्‍तीफे के एक दिन बाद दिया है। मंगलवार को एनडीटीवी के प्रमोटर राधिका राय और प्रणय राय ने RRPRH ग्रुप के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।

चैनल के भीतर एक आंतरिक मेल के माध्यम से रवीश कुमार ने ये इस्‍तीफा दिया जो तुरंत स्‍वीकार कर लिया गया और तुरंत प्रभावी हो गया है।

NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने कहा “रवीश जैसे कुछ ही पत्रकार लोगों को प्रभावित कर पाते है। रवीश दशकों से एनडीटीवी का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं. उनका योगदान बहुत अधिक रहा है, और हम जानते हैं कि वह अपने नई शुरुआत में बेहद की सफल होंगे”

Share
Now