स्वच्छता अभियान की रसीद साथ लाने पर ही मिलेगा राशन- बीडीओ

रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों से संबंधित ग्राम पंचायत राटन में यूजर चार्ज कलेक्शन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चंद्र ,प्रखंड समन्वयक संतोष तांती एवं स्वच्छताकर्मी के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी श्री महेश चंद्र ने कहा यह साफ- सफाई का कार्यक्रम स्वच्छता के लिए, पर्यावरण की शुद्धता के लिए और बीमारी से निजात के लिए किया जा रहा है। आप तमाम लोग इस कार्यक्रम को प्राथमिकता से लें।प्रत्येक घर में दो-दो डस्टबिन दिए गए हैं जिसमें सभी लोग कचरे को डिवाइड करके रखें, कचरे के उठाव के लिए वार्ड स्तर पर दो-दो स्वच्छता कर्मी बहाल किए गए हैं, आपके घर से ये लोग कचरा उठाते हैं। आप लोगों से अपील होगा कि प्रतिमाह ,प्रत्येक घर से 30 रुपैया उपयोगिता शुल्क के रूप में जमा करेंगे ,इसी पैसों से स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भुगतान किया जाना है। इस कार्य में सभी लोग पूर्ण सहयोग करें।उपयोगिता शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त करें और जब भी आप जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन हेतु जाएं,यह रसीद दिखाना अनिवार्य होगा।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सुरेश राम,स्वच्छता पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार,जनवितरण प्रणाली के वितरक क्रमशः रंजीत कुमार ,जितेंद्र कुमार, रेणु देवी ,अरविंद कुमार पासवान, सुरेश पोद्दार ,सविता कुमारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Share
Now