सहारनपुर पुलिस द्वारा पत्रकार के हत्यारों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई 2 को धर दबोचा…

आज बुधवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति व तीन ओल्टो कार सवार व्यक्तियों में ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में कार सवार व्यक्तियों ने बाइक सवार व्यक्ति सुधीर सैनी, जो शाह टाइम्स में पत्रकार है, के साथ मारपीट की जिसकी दौराने उपचार अस्पताल में मृत्यु हो गयी। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में मृतक के परिजनो द्वारा अभियुक्तगण 1-जहागीर पुत्र इकराम, 2-फरमान पुत्र इरफान निवासीगण धोलाहेडी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर, 3-मन्नान पुत्र फय्याज निवासी सीकरी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 66/2022 धारा 302 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के कुशल मार्गदर्शन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद 02 अभि0गण 1-जहागीर पुत्र इकराम उपरोक्त, 2-फरमान पुत्र इरफान उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार सहित गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Share
Now