
साहिबगंज:-राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह को नियुक्त किए गए।डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता का संचार हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में संचालित किया गया है।जिसका मुख्य उद्देश्य एवं कार्य पर्यावरण सुरक्षा,संरक्षण,शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विशेष ध्यानाकर्षण,प्राकृतिक आपदा एवं आपातकालीन समय में पीड़ितों एवं जरूरतमंदों की सहायता करना साथ ही गोद लिए गांव को एक आदर्श गांव बनाना एवं छात्र-छात्राओं कोपठन-पाठन के साथ-साथ एक आदर्श एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना ही उद्देश्य है।एनएसएस का इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न जिले में एक नोडल अधिकारी महिला एवं पुरुष बनाए गए हैं और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले में क्षेत्रीय निदेशक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना पटना के द्वारा साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के भू विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ रणजीत कुमार सिंह को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के उद्देश्य साहिबगंज जिला का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है वही महिला के रुप में डॉ मैरी सोरेन को शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज बोरियो को बनाया गया।प्रभारी प्राचार्य व सभी शिक्षक शुभकामनाएं व बधाई दी।डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि मैं एनएसएस से 2011 से जुड़कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फलक पर एनएसएस के वालंटियर को समान अवसर प्रदान कर मुकाम दिया है,और हमारा प्रयास रहता है की छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अन्य गतिविधि में अगर उसमें हुनर क्षमता और लगन है उसे अवसर प्रदान कर तराश कर निखार कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाना प्रोत्साहित करना।आज शिक्षक दिवस पर विशेष रूप से छात्रों से यही संदेश है कि आपने रुचि को ध्यान में रखकर और क्षमता को पहचान कर अपना कैरियर का चयन करें, समय प्रबंधन,सकारात्मक सोच व कार्य लगन,मेहनत व निरंतरता बनाए रखें सफ़लता मिलेगी।