रांची: आयकर की रेड का आज पांचवा दिन.. 136 बैग की गिनती बाकी, 400 करोड़ पार होने की उम्मीद

आयकर को मिले नोटों से भरे कुल 176 बैग, 136 बैग की गिनती बाकी, 400 करोड़ पार होने की उम्मीद बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर ये छापेमारी हो रही है. बौद्ध डिस्टिलरी (कांग्रेस) राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है. धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है. उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं. संयुक्त पारिवारिक सहयोग से ये कारोबार चलता है. बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उनमें से 95 फीसदी ठिकाने ओडिशा और झारखंड में हैं जबकि एक कोलकाता में है. सबसे अधिक कैश बौद्ध डिस्टिलर्स से जब्त किया गया है. बताते चलें, आयकर विभाग अभी भी जब्त की गई धनराशि गिन रहा है. आयकर विभाग की यह छापेमारी बुधवार से अभी भी जारी है. इतनी बड़ी संख्या में नोट मिलने की वजह से इनकी गिनती के लिए आयकर विभाग द्वारा बड़ी-बड़ी मशीने इस्तेमाल की जा रही हैं.

झारखंड और ओडिशा स्थित सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर चल रहे आयकर विभाग के छापे का आज पाचवां दिन है। बीते चार दिनों के छापेमारी में विभाग को कुल 176 बैग से भरे रुपए मिले हैं। एसबीआई के रिजनल मैनेजर भगत बेहरा ने बताया कि 176 बैग में से 40 बैगों की गिनती हो चुकी है। अभी 136 बैगों की गिनती बाकी है। आज देर रात तक नोटों की गिनती होने की उम्मीद है। ऐसा होने पर जब्त नोटों का आंकड़ा चार सौ करोड़ पार करने की उम्मीद जताई गई है।

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा (रांची)

Share
Now