Rampur: कब्रिस्तान के बराबर में रक्तरंजित हालत में मिला शव , एसपी राजेश द्विवेदी ने लिया घटनास्थल का जायज़ा

कब्रिस्तान के पास शव मिलने की सूचना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों और परिजनों से जानकारी ली। बताया कि केस दर्ज कर मामले का पता लगाया जा रहा है।

शाहबाद में कब्रिस्तान के बराबर से मिले रक्तरंजित हालत में शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोतवाली क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी नन्हे (40) पेशे से श्रमिक है।

सोमवार सुबह को जाहिदपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास उसका रक्तरंजित शव मिला। खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त होने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और विलाप करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद कोतवाल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेजा।

रक्तरंजित हालत में मृत नन्हे के सिर समेत अन्य जगहों पर गहरी चोट हैं। शव की हालत को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। कोतवाल मानचंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
Now