रामदास अठावले ने की भविष्यवाणी बताया कितनी सीटें जीतेगी सपा…

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि यूपी में फिर भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दावों पर कहा कि भले ही 400 सीट जीतने की बात कर रहें हों, लेकिन उनकी सिर्फ 40 सीटें आएंगी। अखिलेश यादव की एक जीरो इधर की तरफ आ जाएगी। इसलिए यूपी में बीजेपी फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, बसपा की विकल्प बनेगी।
एकदिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले ने सर्किट हाउस में कहा कि वे एनडीए में शामिल हैं, इसलिए यूपी में भी रिपब्लिकन पार्टी, बीजेपी से गठबंधन पर बात कर रही है। सात-आठ सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में सात जनवरी को आरपीआई बड़ी रैली करने जा रही है, जिसके बाद गठबंधन पर तस्वीर साफ होगी।

लोगों ने बहनजी को देखा, अब भैयाजी को भी देखें
रामदास ने कहा कि अब यूपी में मायावती की वो स्थिति नहीं है। अब तक पब्लिक ने बहनजी को देखा था। अब वो भैया जी को भी देखें। कृषि कानूनों पर उन्होंने कहा कि किसानों की मांग पर वापसी हुई है, लेकिन कानून किसानों के हित में था। इस दौरान भाजपा नेता डा.रवि प्रकाश, विनय विरालिया मौजूद रहे। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पत्रकार से अभद्रता के सवाल पर उन्होंने कहा कि मंत्री हो या कोई भी हो, वो कानून से बड़ा नहीं है। यदि पुलिस को मंत्री के खिलाफ सुबूत मिलें तो कार्रवाई करे।

Share
Now