मंच पर ही राम को आया हार्ट अटैक रामलीला मंचन के दौरान अभिनय करते मौत हुए देखें video ….

राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलादेनी वाली खबर सामने आ रही है। जहा मंचन के दौरान एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई,बताया जा रहा है की नवरात्रि के अवसर पर दिल्ली के शाहदरा में रामलीला का मंचन लगा हुआ था। जिस दौरान भगवान राम का रोल अदा करने वाले कलाकर की अचानक सीने में दर्द उठने के करण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राम का रोले करने वाले की पहचान अनुसार सुशील कौशिक (45) के रूप ने हुई है, जो की सुशील शिव खंड विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे, और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे।

बताय जा रही है की अभिनय के दौरान मंच पर डायलॉग बोलते- बोलते उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पतल ले जाया गया जहा डॉक्टर्स ने उन्हें मृत बताया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पैर काफी वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट: कनक चौहान

Share
Now