चुनावो को लेकर रैलियों का दौर जारी,नौ महीने में आठवीं बार राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी……

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर हैं। वे सीकर से किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करेंगे और पीएम प्रणाम योजना कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इससे पहले वे आठ जुलाई को बीकानेर में सभा के लिए पहुंचे थे। सीकर के बाद पीएम मोदी 16 अगस्त को एक बार फिर प्रदेश के खरनाल में रैली के लिए पहुंच सकते हैं।

9 महीने में 7 बार राजस्थान आ चुके मोदी

पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत 30 सितंबर 2022 को हुई थी।
दूसरी बार— पीएम मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आए।
तीसरी बार— 8 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए और गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल हुए।

चौथी बार— 12 फरवरी, 2023 को पीएम मोदी दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर आए।
पांचवीं बार— 10 मई, 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड़ में बड़ी सभाओं को संबोधित किया।

छठी बार –31 मई, 2023 को मोदी ने अजमेर में बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।
सातवीं बार— मोदी ने इसी माह 8 जुलाई को बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण और 24,300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था।
आठवी रैली-— पीएम मोदी सीकर में करने जा रहे है।

Share
Now