Rakshabandhan 2021 : किन्नर समुदाय ने पेड़ को भाई मानकर बांधी राखी, जीवनभर ..

Rakshabandhan 2021 : रक्षाबंधन के मौके पर किन्नरों ने पेड़ों को राखी बांध कर संकल्प लिया कि वे जीवन भर पेड़ों का संरक्षण करेंगी।

तृतीय लिंग समुदाय कल्याण संघ की सदस्य विद्या राजपूत ने कहा कि समाज में उन्हें कोई स्वीकार नहीं करता, ट्रांसजेंडर होने के बाद भी परिवार के साथ वह त्योहार नहीं मना सकते।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में किन्नर समुदाय ने भी आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रक्षाबंधन के मौके पर किन्नरों ने पेड़ों को राखी बांध कर संकल्प लिया कि वे जीवन भर पेड़ों का संरक्षण करेंगी।

इसलिए उन्होंने सोचा कि इस बार पेड़ के साथ राखी मनाया जाए और पेड़ को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया जाए, रायपुर के सोंडोंगरी और सरोना के गरिमा गृह में किन्नरों ने पेड़ की पूजा कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

Share
Now