राखी सावंत ने रखा पहला रोजा! लोगों से हुई मुखातिब! वीडियो में भावुक दिखी देखे वीडियो…

राखी सावंत (Rakhi Sawant) जो भी करती हैं, लगभग वही विवादित हो जाता है। उनके वीडियो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और वे इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं। ताजा मामला उनकी उस पोस्ट का, जिसमें उन्होंने रोजा रखने की घोषणा की है। जी हां, रमजान शुरू होते ही राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की है, जिसमें वे गुजाबी रंग का हिजाब पहने हुए हैं और अपने पहले रोजा का अनुभव साझा कर रही हैं। हालांकि, इस वीडियो की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

राखी ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, “मेरा पहला रोजा।” वीडियो में राखी कह रही हैं, “सलाम वालेकुम सभी को। आज मेरा पहला रोजा है। और आप यकीन मानिए 4 बजे सहरी होने के बाद मुझे बिल्कुल भी कोई भूख-मूख नहीं लग रही है। और मैंने नमाज पढ़ रही हूं। मैं दुआ कर रही हूं।अंदर से इतना सुकून महसूस हो रहा है मुझे और अभी सीख रही हूं।”

Share
Now