किसानो की महापंचायत में राकेश टिकैत की चेतावनी ,’बंटोगे तो लुटोगे’…..

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने ‘बंटोगे तो लुटोगे’ का नारा देते हुए किसानो को ये सुझाव दिया ,की किसान किसी भी कीमत पर अपनी जमीन को सरकार के हवाले ना करे। किसान महा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा, एमएसपी कानून लागू की मांग करते हुए कहा जब तक सरकारें किसानों को उनकी फसल का मूल्य को एमएसपी कानून बनाकर नहीं देंगी, तब तक किसानों को फसल का सही लाभ नहीं मिल सकेगा। इसके लिए उन्होंने पुन: राष्ट्र व्यापारी आंदोलन करने का मंच से ऐलान किया।

किसानों के हित में स्वामी नाथन के कानून को नहीं माना
राकेश टिकैत ने कहा, कि सरकार स्वामी नाथन को भारत रत्न मानती है, लेकिन किसानों के हित में स्वामी नाथन के बनाए कानूनों को नहीं मानती। उन्होंने कहा कि देश में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं की सरकार होती तो वह किसानों का दर्द समझते।

Share
Now