राकेश टिकैत ने महाकुंभ पर दिया बड़ा बयान,भीड़ नहीं तो’,भीड़ भेज दो ….

प्रयागराज महाकुम्भ में पहुँचे राकेश टिकेत ने योगी सरकार की जम क़र तारीफ की ,राकेश टिकेत ने महाकुंभ में साफ सफाई और अच्छी व्यवस्था को लेकर सरकार का धन्यवाद दिया। तो वही टिकेत ने अखिलेश यादव के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर भी कटाक्ष किया ,

अखिलेश यादव ने महाकुंभ की भीड़ को लेकर कई सवाल उठाए ,जिसपर कटाक्ष करते हुए टिकेत ने कहाँ ,अगर भीड़ नहीं है’ तो भीड़ भेज दो ,यहाँ बस भी फ्री ट्रेन भी फ्री है। जो आना चाहता है वो आ सकता है। राजनीति को दूर रखकर यहाँ आना चाहिए ,और हाँ जो गंगा में डुबकी लगाए वो नशा छोड़कर जरूर आए। सभी के लिए सन्देश है की महाकुम्भ में बुराई को छोड़ कर आए।

Share
Now