नहीं रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह-लंबे समय से चल रहे थे बीमार…..

  • राज्यसभा सांसद अमर सिंह की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई
  • वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।
  • इससे पहले वह समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे हैं।

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में निधन हो गया है. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह पिछले 6 महीने से सिंगापुर में अपना इलाज करवा रहे थे. अमर सिंह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के बेहद करीबी थे.

अमर सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे। 5 जुलाई 2016 को उन्हें उच्च सदस्या के लिए चुना गया था। समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद उनकी सक्रियता कम हो गई थी।

हालांकि, बीमार होने से पहले तक उनकी करीबियां भारतीय जनता पार्टी से बढ़ रही थीं। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1996 में राज्यसभा का सदस्य चुने जाने के साथ ही हुई थी। 

Share
Now