राजवीर प्रजापति पश्चिम क्षेत्र के बड़े परोपकारी अनिल कुमार !

Oplus_131072

आज अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगत बंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में 36वा दिव्यांग उपकरण वितरित विशाल शिविर लगाया गया जिसमें मुख्यातिथि केबिनेट मंत्री अनिल कुमार व अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति रहे शिविर में मुख्यातिथि केबिनेट मंत्री अनिल कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने अपने हाथों से सैकड़ों विकलांग जनों को ट्राई साईकिल व व्हील चेयर आदि उपरकण वितरित किए इस दौरान केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा हे कि अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉo राजवीर प्रजापति द्वारा कई वर्षों से गरीब असहाय व विकलांग व नेत्रहीन लोगों की मदद की जा रही हे डॉo राजवीर सिंह प्रजापति पश्चिम क्षेत्र के बड़े परोपकारी व्यक्ति हे जिनको जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित करवाने का काम करेंगे क्योंकि डॉक्टर राजवीर सिंह प्रजापति ने नेत्रहीन लोगों के जीवन में प्रकाश भरा हे तो वहीं विकलांग जनों के जीवन में भी खुशी भरने का काम किया हे वहीं अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि डॉo राजवीर सिंह प्रजापति जनपद के वो अनमोल हीरे की तरह हे जिनपर पश्चिम क्षेत्र को गर्व हे क्योंकि उनके जैसा समाजसेवी पश्चिम उत्तर प्रदेश में नहीं हे इस दौरान जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट, मोदीलाल प्रजापति प्रधान,जगदीश प्रजापति, अमित त्यागी, निर्दोष कुमार,दीपक कुमार, यशपाल सिंह पुंडीर, डॉo संदीप वर्मा पूर्व जिला पंचायत, दीपक राणा, मेघराज प्रधान अतर सिंह प्रजापति प्रधान, इंद्र प्रजापति फौजी, समाज सेवी, वरदान प्रजापति, सलमान कुलदीप ग़ुज्जर धर्मेश यादव आदि लोग मौजूद रहे!

Share
Now