March 26, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

राजस्थान / प्रदेश के यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कल, सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा मतदान!

  • शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए तैयारियां पूर्ण।
  • 28 अगस्त को घोषित होंगे सभी चुनाव परिणाम।

जयपुर. प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव मंगलवार, 27 अगस्त को होंगे।शांतिपूर्ण और निष्पक्षतरीके से इनचुनाव संपन्न करवाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है।

सोमवार को पुलिस अधिकारियों और जिला एसपी ने संबंधित और यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। मंगलवार सुबह 8 बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरु होगी, जो किदोपहर 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद 28 अगस्त को सभी चुनावों के परिणाम जारी होंगे।

राजस्थान यूनिवर्सिटी मेंएनएसयूआईका पैनल

अध्यक्ष: उत्तम चौधरी

उपाध्यक्ष: उज्जवल सिंह

महासचिव: महावीर गुर्जर

संयुक्त सचिव: प्रियंका मीना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का पैनल
अध्यक्ष: अमित कुमार बड़बड़वाल
उपाध्यक्ष: दीपक कुमार
महासचिव: अरुण शर्मा
संयुक्त सचिव: किरण मीणा

जोधपुरजयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रत्याशी

अध्यक्ष पदपर हनुमान तरड़, त्रिवेंद्र पाल सिंह राठौड़, रवींद्र सिंह भाटी, अजय सिंह टाक, सुधीर विश्नोई और मनोज पंवार के बीच मुकाबला होगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदपर सुशील मेघवाल, ओमसिंह राजपुरोहित, कैलाश प्रसाद, अभिषेक राठौड़, हिमांशु नैणवाया, संजू और यशप्रताप शर्मा के बीच टक्कर होगी।
महासचिव पदपर गोपाल राइका, खुशबू सिंघल, रचना निर्वाण, रामलाल विश्नोई और शुभम देवड़ा के बीच मुकाबला होगा।
संयुक्त महासचिव पदपर दिलीप कुमार, खुशबू सोनी, मोइनुद्दीन खान और सुनील विश्नोई बीच टक्कर होगी।

Share
Now