- राजस्थान में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
- सोमवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है
- 6 जिलों में सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां
- 12 अगस्त को प्रदेश के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
- राजस्थान में अब तक बारिश से पिछले 24 घंटे में 20 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं
जयपुर ब्यूरो
जयपुर में सुबह से भारी बरसात हो रही है। तेज बरसात के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गई हैं। 1 फीट तक पानी भरा है। परकोटा में सुभाष चौक से टकसाल जाने वाली रोड पर सड़क की दोनों लेन डूबी नजर आई। सुभाष चौक सर्किल पर भरे पानी में एक स्कूटी बंद पड़ गई, जिसे धकेल कर पानी से निकालना पड़ा।
परकोटा में चांदी की टकसाल पर स्थित प्राचीन काले हनुमानजी मंदिर में पानी भर गया। सेवक मंदिर से पानी निकालने में जुटे हैं। मंदिर के पास सड़क पर गड्ढे के कारण एक ई-रिक्शा पलट गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने ई-रिक्शा को सीधा कराया। जयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4.50 इंच से ज्यादा (118 एमएम) बारिश दर्ज की गई। शहर में सबसे ज्यादा 135 एमएम बारिश जेएलएन मार्ग पर हुई।
राजस्थान में कभी धीरे, तो कभी तेज हो रही बरसात अब आफत बन चुकी है। जयपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर के स्कूलों में आज (12 अगस्त) छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। धौलपुर में अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इस दौरान टीचर को स्कूल आना होगा।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है।
इसमें 18 लोगों की डूबने से जान गई है, जबकि मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हुई है। इनमें भरतपुर में 7, जयपुर में 5, झुंझुनूं में 3, करौली में 3, जोधपुर में 1 और बांसवाड़ा में 1 मौत हुई है।
भारी बारिश के कारण अधिकांश जिलों के बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं। आज और कल भी भारी बारिश की आशंका है।
करीब एक सप्ताह तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। इनमें पूर्वी राजस्थान के जयपुर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक समेत जिले शामिल है, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने तेज में गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना बताई है।
14 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 अगस्त को प्रदेश के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, चुरु, हनुमाननगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलें शामिल है, जहां हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के संभावना है।