राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: विद्यार्थियों को देनी होगी परीक्षा, नहीं किया जाएगा प्रमोट..

कोरोना वायरस के कारण देशभर में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन क्लासेस के जरिए उन्हें पढ़ाया जा रहा था। ऐसे में बच्चे काफी लापरवाही भी दिखा रहे थे। लेकिन हाल ही में राजस्थान के शिक्षा विभाग ने पढ़ाई को लेकर अपना फैसला सुना दिया है, जिसे सुनने के बाद सभी विद्यार्थियों को गंभीर हो जाना चाहिए। दरअसल, सरकार ने आदेश दिया है कि इस साल सभी कक्षाओं की परीक्षा होगी और उन्हें बिना परीक्षा प्रमोट नहीं किया जाएगा। 

सरकार के इस फैसले से पर्देश के 65 हजार सरकारी स्कूलों के करीब 80 लाख विद्यार्थी और राजस्थान बोर्ड से संबद्धता प्राप्त 45 हजार स्कूलों के करीब 70 हजारह विद्यार्थी प्रभावित होंगे। इन विद्यार्थियों का परीक्षा देना लाजमी है और चालू सत्र में उन्हें बिना परीक्षा प्रमोट भी नहीं किया जाएगा।

माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद इस साल जीरो सेशन होने की संभावना भी नहीं है। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर कहा था कि 1 से 9वीं कक्षा तक और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा।

Share
Now