Rajasthan: कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल ,अधिकारी न मानें तो ठोक दो…बाकी हम देख लेंगे’..

आपकों बता दें कि कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने बाड़मेर में एक विवादित बयान दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है ।पूनिया ने अपने बयान में कहा कि वे एक विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वे सच्चाई को उजागर करने से नहीं हिचकिचाएंगे । : कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बाड़मेर में एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी मनमानी करते हैं और आपकी बात नहीं सुनते हैं तो ठोक दो, आगे हम देख लेंगे।इस बयान के बाद से ही विपक्षी दलों ने पूनिया पर हमला बोल दिया है और उन्हें अपना बयान वापस लेने की मांग की है ।हालांकि, पूनिया ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि वे सच्चाई को उजागर करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ।

इस मामले में अब राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है ।

Share
Now