Rajasthan: चूरू में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ-पति पत्नी ने तोड़ा दम- 2 बच्चों की हालत नाज़ुक…..

  • राजस्थान के चुरू जिले के रबिया गांव की घटना,
  • एक ही परिवार के चार सदस्यों में पिया जहरीला पदार्थ,
  • पति पत्नी की मौत 2 बच्चों की हालत नाजुक,
  • जयपुर रेफर- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

चूरू: प्रदेश के चूरू जिले के रिबिया गांव में मंगलवार को एक परिवार के 4 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पी लिया. आस-पड़ोस के लोगों को जब उनका मकान बंद नजर आया तो लोगों ने घर जाकर देखा कि कमरे का अंदर से गेट बंद है, तब उन्होंने गेट तोड़कर देखा तो परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पीया हुआ था और बेहोशी की हालत में थे.

दोनों बच्चों को किया गंभीर हालत में रैफर:
रिबिया गांव के लोग तुरंत ही निजी वाहन की मदद से सभी को राजकीय डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां सभी को आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सकों ने पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया और दोनों बच्चों का गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया है.

जांच में जुटी पुलिस:
सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचे. घटनास्थल का मौका मुआयना किया. भालेरी पुलिस भी रिबिया गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट जुट गई है. दंपत्ति शीशराम और सुमन की मौत हो गई है और दोनों बच्चे अनिल और खुशी को गम्भीर गलत में जयपुर रैफर किया है

Share
Now