
साहिबगंज:-राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बुधवार दोपहर साहेबगंज पुराना सदर अस्पताल के कोविड-19 के वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने आवश्यक जानकारी लेकर निर्देश जारी किए।विधायक अनंत ओझा ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को जांचा और निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान टीकाकरण कराने के लिए आये लोगों से बातचीत की गई।उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया।उन्होंने ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दे रहे हैं।जिसको सफल बनाने के लिए लगातार स्वास्थ कर्मी कार्य कर रहे हैं।लोगो में कोरोना टिका लेने के प्रति उत्साह दिख रहा हैं। उन्होंने ने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन ले।भगवान ना करे कि तीसरा लहर आये मगर अपना सुरक्षा कवच कोरोना वैक्सीन जरूर ले।जिस से तीसरा लहर से हमसभी बच सके।