बारिश का ट्रेनों पर कहर 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगे गई सारी ट्रेनें! अब रेलवे रिफंड करने के लिए….

अंबाला, मुरादाबाद एवं दिल्ली मण्डल के कई रूटों पर जलस्तर बढ़ने एवं हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में जलभराव के चलते पांच ट्रेनें शुक्रवार को निरस्त रहीं। वहीं आठ ट्रेनें 17 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी। जबकि कईयों को बदले रूट से चलाया जाएगा। कई बीच रास्ते तक ही सफर करेंगी। ट्रेन कैंसिल होने की वजह से रेलवे अब तक 70 लाख रुपये से अधिक रिफंड दे चुका है। ट्रेनों के आने वाले दिनों में निरस्तीकरण से 65 हजार पैसेंजरों का सफर मुहाल होगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 15005 गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस, 14230 देहरादून प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया मेल एक्सप्रेस, 12331 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस व 12231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहीं। वहीं 14217 प्रयागराज संगम चंडीगढ़ एक्सप्रेस शुक्रवार को बदले हुए रूट साहिबाबाद नई दिल्ली सब्जी मंडी के रास्ते चलाई गईं। ऐसे ही 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस वाया साहिबाबाद नई दिल्ली दिल्ली, 14207 प्रतापगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलाई जाएगी।

15715 किशनगंज अजमेर जंक्शन एक्सप्रेस साहिबाबाद नईदिल्ली दिल्ली सरायरोहिल्ला के रास्ते चलाई गई। 14206 दिल्ली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 14208 दिल्ली प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली आजमगढ़ एक्सप्रेस वाया दिल्ली नई दिल्ली साहिबाबाद चलाई गई। 19269 पोरबंदर मुज़फरपुर एक्सप्रेस दिल्ली सरायरोहिल्ला के रास्ते, 14218 चंडीगढ़ प्रयागराज संगम एक्सप्रेस वाया सब्जी मंडी साहिबाबाद, 13414 दिल्ली मालदाटाउन संगम एक्सप्रेस दिल्ली नई दिल्ली साहिबाबाद तथा 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ एक्सप्रेस दिल्ली किशनगंज नई दिल्ली साहिबाबाद के रास्ते चलाई गई।

बीच रास्ते तक ही सफर करेंगी ये ट्रेनें

शुक्रवार को बनारस देहरादून एक्सप्रेस मुरादाबाद में रोक दी गई। 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस मुरादाबाद से ही चलाई गई। हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस बरेली में शॉर्ट टर्मिनेट की गई। यह 17 जुलाई तक बरेली तक ही चलेगी तथा वापसी में योगनगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस बरेली से ही चलेगी। 12327 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस रुड़की में रोक दी गई। देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस नजीबाबाद से चलेगी तथा हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 17 जुलाई तक रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 12370 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस नजीबाबाद से चलेगी व 14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस शनिवार को बरेली से प्रारंभ होगी।

Share
Now