उत्तराखंड में बारिश का कहर बहादराबाद क्षेत्र में मकान जमींदोज 02मासूम बच्चों की मौत आधा दर्जन….

उत्तराखंड मे भारी बारिश लोगो पर कहर बनकर टूट रही है जिसमे अब तक अलग अलग जगहों पर कई लोग अपनी जान गवा चुके है तो कई लोग घायल भी हो गए वही आज भी मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला जंहा अचानक एक मकान गिर गया जिसमे दो बच्चो की मौके पर मौत हो गईं जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।
आपको बता दे कि भारापुर के भोरी डेरा गांव में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है आज देर शाम बारिश के दौरान जब वह अपने परिवार के साथ घर में था तो घर के बरामदे का लिंटर और दीवार भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के बाद चीख पुकार मची और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। बचाव कार्य शुरू हुआ सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गई। हादसे के समय घर में कुल नौ लोग थे जिसमें से आठ और दस वर्ष के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोगों को गंभीर अवस्था में मलवे से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही दो लोगों को हल्की चोटें आई। गंभीर घायलों को पास के निजी अस्पताल और हायर सेंटर ले जाया गया। वहीं मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे है फिलहाल घटना को लेकर लोग सकते में हैं।

इस हादसे में दस वर्षीय आसमा और आठ वर्षीय नगमा की मौत हो गई। वहीं मोहब्बत पुत्र अहमद, वर्षीय तहबानो पत्नी मोहब्बत, मानो पत्नी इलताफ, ताहिर, दानिश, मंतसा,सरफराज, फहरा और इमराना घायल हुए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने बच्चों की मौत की पुष्टि की है।

मृत्यु
1- आस मौहम्मद पुत्र मुजम्मिल उम्र- 10 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार

2- नगमा पुत्री इल्फात उम्र- 08 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार

घायल
1- तहश्वनी पत्नी मौहब्बत उम्र- 59 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- मानी पत्नी इल्ताफ उम्र- 42 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- ताहिर पुत्र गुलाम मौहम्मद उम्र- 65 वर्ष नि0 बिजौली थाना मंगलौर हरिद्वार
4- दानिश पुत्र ताहिर उम्र- 19 वर्ष नि0 बिजौली मंगलौर हरिद्वार
5- मनतसा पुत्री मुज्जमिल उम्र- 14 वर्ष नि0 भौरी डेरा शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
6- शरफराज पुत्र इल्ताफ उम्र- 06 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
7- फहरा पुत्री नामालूम उम्र- 12 वर्ष नि0 रनसुरा हरिद्वार
8- सोफिया पुत्री फुरकान उम्र- 12 वर्ष नि0 रनसुरा हरिद्वार
9- इमराना पत्नी इल्ताफ उम्र- 40 वर्ष नि0 मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार

Share
Now