गुजरात में बारिश का कहर जारी,जूनागढ़ में एक व्यक्ति की तो 30 से ज्यादा पशु बहे…

इन दिनो पूरे उत्तरभारत में बारिश ने कहर मचा रखा है। वही देश के अन्य हिस्सो में बादल जमकर बरस रहे है। जानकारी के लिए बता दें गुजरात और दिल्ली में भारी बारिश की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

गुजरात के दक्षिण और सौराष्ट्र क्षेत्रों के कई जिलों में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं, जूनागढ़ शहर में शनिवार को चार घंटे में 10 इंच बारिश हुई थी। इससे शहर में बाढ़ आ गई थी। और जूनागढ़ आज भी बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के एलजी और गुजरात के सीएम से हाल-चाल जाना।

जूनागढ़ में शनिवार को मूसलाधार बारिश से जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय के पास दीवार गिरने से सुरेश खीमाभाई नाम के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि भवनाथ इलाके में मौजूद पशुशाला में बाढ़ का पानी भरने से 30 से ज्यादा पशु बह गए।

Share
Now