Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

बारिश बनी मुसीबत: देश के 21 क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा, जल आयोग ने जारी की चेतावनी…..

इन दिनों पूरे देश में बादल जमकर बरस रहे हैं। कहीं राहत है तो कहीं आफ़त। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नदियों का मिज़ाज बदल दिया है — जलस्तर तेजी से ऊपर जा रहा है, और बाढ़ का खतरा हर दिन गहराता जा रहा है।
केंद्रीय जल आयोग (CWC) की रिपोर्ट बताती है कि देशभर में 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिनमें से 4 जगहों की स्थिति बेहद गंभीर है। हालांकि अच्छी बात ये है कि अभी तक किसी भी नदी ने अपना ‘अल्टीमेट फ्लड लेवल’ यानी सबसे ऊंचा बाढ़ स्तर पार नहीं किया है।

ALSO READ:https://expressnewslive.tv/tennis-player-radhika-was-murdered-her-father-was-angry-with-her-social-media-activity/

लेकिन चिंता खत्म नहीं हुई है — असम और बिहार के कुछ हिस्सों में हालात गंभीर हो चुके हैं। असम के गोलाघाट जिले में धनसिरी नदी, और बिहार में बागमती और गंडक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। ये इलाके पहले से ही पानी में घिरने लगे हैं।
इसके अलावा, 17 और जगहें ऐसी हैं जहां पानी खतरे और चेतावनी की सीमा के बीच झूल रहा है। इनमें असम, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई नदी क्षेत्रों का नाम शामिल है।
CWC ने साफ कहा है — सतर्क रहिए, क्योंकि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही… और पानी की रफ्तार किसी को मौका नहीं देती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now