हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश में बढ़ेगा तापमान, जानें अन्य राज्यों के मौसम….

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान पर बना हुआ है, जिसके चलते राजस्थान से मध्य प्रदेश की ओर बहने वाली शुष्क पछुआ हवाओं से मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उससे सटे इलाके पर बना हुआ है. इसके चलते आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है. 

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट उत्तराखंड के अलावा तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं और हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. 

Share
Now