रेलवे की राहत भरी खबर अब बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा होगी शुरू जाने…

Indian Railway-IRCTC: कोरोना वायरस महामारी के दौरान ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को एक दिन पहले ही टिकट बुक करानी होती थी.

Indian Railway-IRCTC: अगर आप लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित (जनरल) टिकट लेकर सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग ट्रेनों में इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा. पहले चरण यानी आज 10 दिसंबर 2021 से उत्तर रेलवे की लंबी दूरी तय करने वाली 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी. उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों में पहले की तरह ही अनारक्षित डिब्बों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी है. दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में भी संबंधित यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे.

इन ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा

हेमकुंट एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस, जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस, होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर, चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस, फाजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फाजिल्का, ऊंचाहर एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर, दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर, बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी, बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी, बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर, देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस, मोगा इंटरसिटी, प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस.

कोविड की वजह से अनारक्षित डिब्बे में करानी होती थी टिकट की बुकिंग

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को एक दिन पहले ही टिकट बुक करानी होती थी. इसके साथ ही इसका किराया भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा था, लेकिन उत्तर रेलवे के इस फैसले के बाद यात्री पहले की तरह ही कम किराया देकर अनारक्षित डिब्बों में यात्रा कर सकेंगे. साथ ही अब यात्रियों को कोई भी अतिरिक्त शुल्क चुकाने की जरुरत नहीं होगी. अब पहले की तरह यात्रा का किराया ही यात्रियों से लिया जाएगा. जिससे यात्रियों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी.

Share
Now