रेलवे पुल का एक पिलर हुआ क्षतिग्रस्त

सूबे की राजधनी देहरादून मे स्थित दीपनगर के पास रेलवे का पुल रिस्पना नदी मे बरसाती पानी आने के कारण पुल के एक पिलर कि क्षतिग्रस्त हो गया है आपको बता दे कि पुल के पिलर की सतह की मिट्टी पूरी तरह पानी मे बह गई है।रेलवे के सहायक अभियंता उत्तर हरिद्वार गणेश चंद्रा ने बताया कि रेलगाड़ीयो का आगमन रहेगा।

Share
Now