कयाकिंग कैनोइंग खेल के प्रति बढा खिलाड़ियों का रुझान

उत्तरप्रदेश के बिजनौर जनपद में कयाकिंग कैनोइंग खेल के प्रति खिलाड़ियों का रुझान बढ़ने लगा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मात्र चार दिनो के अंदर 31 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है।

बता दें बिजनौर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कयाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। प्रशिक्षण केंद्र अम्हेड़ा में स्थित अमृत सरोवर को बनाया गया है। कयाकिंग कैनोइंग खेल में पिछले चार दिनों में 23 लड़के और 8 लड़कियों ने पंजीकरण कराया है।

बिजनौर में 150 हेक्टेयर में फैली 55 झीलों को पानी वाले खेलों के लिए चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही इन झीलों में पानी वाले खेल शुरू किए जाएंगे।

वही नजीबाबाद में मोचीपुरा, गुंडा, स्योहारा में कासमाबाद, खेड़ी, चंदनपुरा, हल्दौर में जहानाबाद, किरतपुर में जहानाबाद, औरंगपुर ह्दया, अलीपुरा गंगा, मुर्तजापुर, किरतपुर, अल्हैपुर में पीपलसाना, नींदडू खास, नहटौर में हरगनपुर, देवमल में बादशाहपुर आदि अन्य ब्लॉकों में अधिकारियों ने 55 झीलों को चिन्हित किया है।

Share
Now