राहुल का सनसनीखेज आरोप! कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 5 बड़े नेताओं को लपेटा! बताया अडानी कनेक्शन भी….

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अडाणी के मुद्दे पर फिर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सच्चाई छिपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए बेनामी पैसे किसके हैं? राहुल ने इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व 5 नेताओं को भी अडाणी से जोड़ा। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की।

इसमें पांच नेताओं के नाम का जिक्र किया। इसमें अडाणी (ADANI) के ‘A’ अक्षर के साथ गुलाम (नबी आजाद), D अक्षर के साथ सिंधिया (ज्योतिरादित्य), ‘A’ के साथ किरण (रेड्डी), ‘N’ के साथ हिमंता (बिस्व सरमा) और ‘I’ के साथ अनिल (एंटनी) लिखा गया। उन्होंने कहा कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।

अडाणी मुद्दे पर शरद पवार की अलग राय
राहुल का यह बयान उस वक्त सामने आया, जब एक दिन पहले ही NCP चीफ शरद पवार ने अडाणी मुद्दे पर JPC बनाने पर अपनी अलग राय रखी। शुक्रवार को एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि ऐसा लगता है उनको (अडाणी) टारगेट किया जा रहा है।

उन्होंने इस मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली में सफाई भी दी। कहा कि मेरा इंटरव्यू अडाणी पर नहीं था। इस दौरान मुझसे सवाल किए गए। मैंने बताया कि JPC क्यों नहीं होनी चाहिए?

हेमंत बिस्वा शर्मा बोले- हमने आपसे कभी बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड के बारे में नहीं पूछा
राहुल गांधी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट किया। लिखा कि- यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से हुई कमाई को कहां छिपाया और कैसे आपने ओट्‌टावियो क्वात्रोची को हर बार भारतीय कानून के दायरे में आने से बचाया। खैर, हम कोर्ट में मिलेंगे

Share
Now