राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मेरी अडानी पर अगली स्पीच से डर गए मोदी ! लेकिन मैं नहीं डरा हूं और भी बहुत कुछ बोले राहुल….

मानहानि मामले में सूरत कोर्ट की ओर से सजा पाने और लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा है कि मैंने आप सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।

मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा, मैं किसी से नहीं डरता: राहुल गांधी
मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं। मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। मैं किसी से नहीं डरता। अगर यह लोग सोचते हैं कि मुझे अयोग्य करवाकर, धमकाकर, जेल में डालकर मेरा मुंह बंद कर सकते हैं तो मेरी वो हिस्ट्री नहीं है। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा। मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं।

मैंने हमेशा कहा है कि सभी समाज एक हैं, नफरत और हिंसा नहीं होनी चाहिएः राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए, मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक हैं। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है। भाजपा ध्यान भटकाने का काम करती है, कभी OBC की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूंः राहुल
मुझे फर्क नहीं पड़ता की मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं। मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Share
Now