राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, ‘काले कारनामे छिपाने के लिए काला जादू जैसी अंधविश्वासी बातें…..

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी काले कारनामे छिपाने के लिए काला जादू (Black Magic) जैसी बातें कर रहे हैं.

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी. जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा. आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो काला जादू फैलाने का काम कर रही है.

क्या कहा था पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि निराशा और हताशा में डूबे कुछ लोग सरकार पर लगातार झूठा आरोप मढ़ने में जुटे हैं. लेकिन ऐसे लोगों पर से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है. यही वजह है कि अब वे काला जादू फैलाने पर उतर आए हैं. प्रधानमंत्री के इस बयान को कांग्रेस के पांच अगस्त को महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है.

Share
Now