अपने चुनाव में सिर्फ इतने पैसे खर्च कर पाए राहुल गांधी दिनेश सिंह ने छोड़ा….

लोकसभा चुनाव में खर्च करने में लगातार आगे रहे भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह अंत तक पीछे नहीं रहे। मतदान से एक दिन पहले तक चुनाव खर्च में उन्होंने राहुल गांधी को पांच लाख रुपये से पीछे छोड़ दिया। राहुल गांधी ने 40.68 लाख रुपये तो दिनेश सिंह ने 45.63 लाख रुपये खर्च किए। बसपा के प्रत्याशी के अलावा कोई भी प्रत्याशी लाख का आंकड़ा पार नहीं कर सका। बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव ने 2.63 लाख रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किए।

लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी के खर्च करने की अंतिम सीमा 95 लाख रुपये थी। कोई भी प्रत्याशी लिखापढ़ी में इस जादुई अंक को पाने में नाकाम रहा। हालांकि चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने भले ही अंदर ही अंदर खर्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन लिखित में तय सीमा की आधी धनराशि भी खर्च नहीं की गई। आठ मई को खर्च का ब्योरा देने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने 6.90 लाख रुपये खर्च किए थे।

कांग्रेस के राहुल गांधी ने 4.83 लाख रुपये ही खर्च दिखाया था। बसपा के ठाकुर प्रसाद ने 28 हजार रुपये खर्च दिखाया था। मतदान के एक दिन पहले सभी प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा प्रशासन को उपलब्ध कराया तो स्पष्ट हो गया कि प्रत्येक प्रत्याशी के 95 लाख खर्च के जादुई आंकड़े को कोई भी प्रत्याशी नहीं छू पाया। परिणाम चाहे जो आए, लेकिन इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अंत तक रुपये खर्च करने में अन्य सभी प्रत्याशियों से आगे रहे।

जिले में 58.12 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव का मतदान होने के बाद सोमवार देर रात स्क्रूटनी का काम पूरा होने के बाद स्थिति साफ हो गई। स्क्रूटनी के बाद जिले में 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। स्क्रूटनी में 0.08 प्रतिशत मतदान बढ़ा। 2019 में हुए मतदान की तुलना में 1.78 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। पिछले चुनाव में 56.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिले में 20 मई को मतदान हुआ। शाम छह बजे तक अनुमानित 58.04 प्रतिशत मतदान हुआ। देर रात में ईवीएम जमा होने और मतदान से संबंधित अभिलेखों का मिलान किए जाने के बाद 0.08 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी हो गई। अंत में 58.12 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि की गई।

जिले के विधानसभा बछरावां में 60.10 प्रतिशत, हरचंदपुर में 60.16 प्रतिशत, सदर में 57.73 प्रतिशत, सरेनी में 55.56 प्रतिशत और ऊंचाहार विधानसभा में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ। एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अधिक गर्मी और धूप के बाद भी जिले के वोटरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जागरूकता अभियान को कहीं न कहीं सफलता जरूर मिली है। इसके लिए जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

Share
Now