कैथोलिक समाज के फादरों के बड़े पैमाने पर हुए स्थानांतरण

एक बार फिर बता दिया है बिशप भास्कर जैसूराज मैं यहां पर काम करने आया हूं कलीसिया को एक साथ चलाने के लिए और स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी काम करने आया हूं
बिशप भास्कर जैसूराज ने 29 फादरों की स्थानांतरण ताश के पत्तों की ऊपर नीचे कर दिए हैं
शुरुआत करते हैं मेरठ से मेरठ के फादर जॉन चिमन जो मेरठ की कलीसिया बहुत प्रेम देती है और उन्होंने कलीसिया के लिए काफी कुछ किया है उनको इनाम देते हुए सहारनपुर का पुरोहित और मैनेजर बनाया गया है
और जो फादर मेरठ आ रहे हैं लक्सर से उन्हें बिशप भास्कर जैसूराज ने अपनी नजरों के सामने रखने का फैसला लिया है और उन्हें मेरठ बुला लिया गया है और यह फादर सहारनपुर भी रहे हैं कई वर्षों से वहां पर इन्होंने कलीसिया का काफी नाम ऊंचा किया था आज तक सहारनपुर की कलीसिया इन फादर को उनके कार्यों से जानती पहचानती है अब अब देखना है मेरठ की कलीसिया इन फादर को कितना प्रेम देती है
सहारनपुर के फादर जॉन जिनका स्थानांतरण मुरादाबाद की तहसील कांट मैं हुआ है उन्होंने सहारनपुर में करीब 3 साल से हैं इन्होंने ईसाई बच्चों को धर्म तालीम पर ध्यान दिया और बच्चों को आगे बढ़ने का भी काम किया
जब फादर जॉन ने रविवार को चर्च में अपने स्थानांतरण के बारे में बताया तो लोगों की आंखों में पानी भर आया था जब हमारी सहारनपुर के लोगों से बात हुई तो उन्होंने फादर जॉन के बारे में कहा ऐसा फादर सहारनपुर कलीसिया को नहीं मिल पाएगा
फादर जॉन ने युवाओं को संगीत की प्रेरणा दी और संगीत के इंस्ट्रूमेंट बजाने सिखाएं और जो यहां के संगीत हैं वह पूरे मेरठ जोन में प्रसिद्ध है
और इस बार बिशप भास्कर जैसूराज ने जो युवा फादर है उनको स्कूलों के मैनेजर की जिम्मेदारी भी दी है
फादर रॉबिन मार्विन ईसागढ़ भेजा गया है इन्हें भी मैनेजर बनाया है
फादर मैथ्यू नरेश यह भी युवा है इनको भी क्रिस्ट नगर का मैनेजर बनाया गया है
फादर साई राज अमरोहा, फादर फ़ अ लॉरेंस को देहरादून, फादर L claston को विकास नगर, फादर विजय राव जाना माना नाम एक अलग ही पहचान है इनको ईसानगर भेजा गया है
जब बिशप भास्कर जैसूराज मेरठ का चार्ज लिया तो उन्होंने सबसे पहले जो मेरठ में कई सालों से जमे बैठे एक फादर को उठाकर स्थानांतरण कर दिया था
बिशप के इन्हीं तेवरों से पता चल गया था बिशप कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
जिसका नतीजा देखने को मिला है यह स्थानांतरण
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now