Qutub Minar Row: याचिका सुनने लायक है या नहीं अदालत जारी करेगी आदेश, हिन्दू पक्ष ने मांगी ….

Qutub Minar Controversy: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) में ऐतिहासिक इमारत क़ुतुब मीनार(Qutub Minar) के परिसर में रखी मूर्तियों की पूजा को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट(Saket Court) आज अपना फैसला सुना सकती है. दरअसल साकेत कोर्ट में दायर एक मुकदमे में दिल्ली की निचली अदालत को कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका पर फिर से सुनवाई करने और इस पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है.

वहीं साकेत कोर्ट की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला 9 जुन तक के लिए सुरक्षित रखा था. जिस पर आज साकेत कोर्ट अपना फैसला दे सकती है. इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत ने मामले कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था.

आज आ सकता है फैसला

वहीं अब यह देखना होगा कि दिल्ली की साकेत कोर्ट के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आज सुनाए जाने वाले अपने फैसले में निचली अदालत के फैसले को कायम रखते हैं या फिर उसे गलत बताकर इ मामले में दिल्ली की निचली अदालत को पुनर्विचार करने के आदेश दे सकते हैं.

फिलहाल याचिकाकर्ता के अनुसार दिल्ली की निचली अदालत ने तथ्यों की जांच किए बिना ही उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कानून के अनुसार इस याचिका पर विचार करने के बाद निचली अदालत को कुतुब मीनार के परिसर में रखी हुई मूर्तियों की जांच और सर्वे के आदेश देने चाहिए थे. जिसके बाद ही सही आदेश दिया जा सकता था.

Share
Now