दुजाना के एनकाउंटर पर भी सवाल! भाई अनिल ने कहा कि दिल्ली से पहले किया अपहरण फिर UP STF ने फर्जी……

गैंगस्टर अनिल दुजाना का गुरुवार को मेरठ में यूपी STF ने एनकाउंटर कर दिया। दुजाना के बड़े भाई ओम प्रकाश ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उसने कहा, ”मेरा भाई सरेंडर करने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट जा रहा था। वहीं से STF ने उसको अगवा करके एनकाउंटर कर दिया। टीवी से मुझे एनकाउंटर की खबर मिली। उस पर जितने भी केस दर्ज थे, सभी में जमानत मिल गई थी। जमानत पर ही वह जेल से बाहर आया था।”

ओम प्रकाश भाई का शव लेने मेरठ के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे थे। पोस्टमॉर्टम हाउस से पता चला कि दुजाना को मुठभेड़ में 2 गोली लगी हैं। एक गोली सिर और दूसरी गोली छाती में लगी है। दुजाना के भाई ने आगे कहा कि अनिल पर मृतक जयचंद की पत्नी ने गवाहों को धमकाने का जो आरोप लगाकर मुकदमा कराया है, वो पूरी तरह गलत है।

अमिताभ यश बोले- अनिल दुजाना बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था
वहीं, एनकाउंटर के दूसरे दिन ADG STF अमिताभ यश ने कहा, ”अनिल दुजाना ऑटोमैटिक हथियारों से घटनाओं को अंजाम देता था, इसकी वजह से उसका खौफ था। वह जेल के अंदर से भी अपना गैंग चलाता था। उस पर STF काफी समय से नजर रख रही थी। कल भी वह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था। क्योंकि उसके पास से एडवांस वेपन बरामद हुए हैं। उसका 21 साल का आपराधिक इतिहास था और उस पर 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।”

अमिताभ यश ने कहा कि शाइस्ता की तलाश में जनपदीय पुलिस लगातार काम कर रही है। प्रयागराज के आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता को पुलिस जल्द पकड़ लेगी।

पैतृक गांव में दुजाना का हुआ अंतिम संस्कार
अनिल दुजाना के शव को उसके परिवार वाले ​​​​​​पैतृक गांव ​दुजाना लेकर आए। श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया। अनिल दुजाना के शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी आई थीं। इससे पहले अनिल दुजाना के घर का ताला तोड़कर वहां की साफ-सफाई कराई गई थी। अनिल दुजाना के मां-बाप की पहले ही मौत हो चुकी है। एक भाई जय भगवान का मर्डर हो चुका है। बाकी बचे दो भाई, वो गांव छोड़कर 10 साल पहले दिल्ली शिफ्ट हो गए थे।

Share
Now