सत्ता का नशा जब गुरुर में बदल जाए तो तो फिर लोकतंत्र नहीं रहता तानाशाही हो जाती है । ऐसा ही एक प्रकरण UP के जौनपुर में आज भाजपा के सदस्यता अभियान के समय सामने आया जब एक संवाददाता ने मंत्री गिरीश यादव से भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सवाल पूछे तो मंत्री जी ने तुरंत आक्रामक हो गए और सवाल का जवाब देने के बजाय पत्रकार को धमकाने लगे पत्रकार भी नहीं रुके और उन्होंने लगातार मंत्री जी से सवाल पूछते रहे आखिरकार बीजेपी के कई बड़े नेताओं में मिलकर बीच विचार कराया फिर भी मंत्री जी ने पत्रकार को देख लेने की धमकी दी है । एक तरफ योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर दिखती है तो दूसरी तरफ योगी सरकार के मंत्रियों का इस तरह का व्यवहार कहीं ना कहीं सरकार पर और पत्रकार के हितों पर सवाल खड़ा करता हुआ नजर आता है आप ही वीडियो देखें और फैसला करें कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह कितना उचित है
भ्रष्टाचार पर सवाल मंत्री जी को आया गुस्सा पत्रकार को दी धमकी तू तू में में का Vedio Virul….
