रुड़की की मंगलौर बिधानसभा उपचुनाव के बाद अब मंगलौर में शरारती तत्वों का ताण्डव शुरू हो गया एक समुदाय की माने तो उनका कहना है कि देर रात मंगलौर विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन के समर्थकों द्वारा विजयी जुलूस निकालने के दौरान एक पक्ष के मकान और दुकान पर पथराव किया साथ ही लाठी डंडे मारने की की बात भी कही जिसके बाद सभी लोग मंगलौर पुलिस चौकी पर जाकर हंगामा काटा और शरारती तत्वों पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही
वही एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह का कहना है कि सभी हुड़दंग करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है और सभी पर विसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी
मंगलौर में काज़ी समर्थकों पर एक समुदाय के घरों पर पथराव का आरोप !वीडियो आया सामने….
