क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट ने लगाया फ्री मेडिकल कैम्प- वरिष्ठ पत्रकार जहाँगीर खान ने फीता काटकर किया उद्घाटन…

देवबन्द – आज भायला रोड़ मोहल्ला पठानपुरा में क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से न्यू दिल्ली क्लीनिक पर फ्री मेडिकल कैंप लगाया जिसमें नसों और जोड़ो का इलाज और अन्य बीमारियों जैसे नजला बुखार खांसी और बच्चों का सभी रोगों का इलाज किया गया। फ्री मेडिकल कैम्प का उदघाटन वरिष्ठ पत्रकार जहाँगीर खान ने फीता काटकर किया।

डॉ नौशाद एमडी ने लगभग 117 मरीज़ों का चेकअप किया और दवाईयां भी दी इस अवसर पर क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली, अबरार खान, मोहसिन खान, नसीम खान, रवि कुमार माहीन शिबली आदि उपस्थित रहे।

Share
Now