जमीअत उलमा ए हिंद अध्यक्ष का निधन- इस्लामिक जगत में शोक की लहर..

देवबंद

  • बेइंतहा दुख व बहुत मगमूम दिल से यह ख़बर कि हजरत मौलाना कारी सैय्यद मोहम्मद उस्मान साहब मंसूरपुरी ,
  • उप प्रबंधक दारुल उलूम देवबंद व राष्ट्रीय अध्यक्ष जमियत उलमा ए हिंद अब इस दुनिया मे नही रहै
  • ,अल्लाह हज़रत के दर्जात बलंद फरमाए, जन्नतुल-उल-फिरदोस मे जगह अता फरमाए

दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मुहतमिम और जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में जुमे की दोपहर को इंतकाल हो गया है।

वह 76 साल के थे। उनके इंतकाल की खबर से इस्लामिक जगत और देश दुनिया में उनके लाखों चाहने वालों गम की लहर दौड़ गई। इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजेउन, अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाए और उम्मत को उनका बदल अता फरमाए।

Share
Now