अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी मुजफ्फरनगर
🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️
लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई| संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने दुःख प्रकट करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट की अध्यक्षता में शोकसभा रखी गई। सभा में आए सभी अधिवक्ता साथियों और समाजसेवियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की| तज़कीर मुशीर ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। देशवासी ऐसे कायराना हमलों से नहीं डरेंगे। भारतवासी एकजुट होकर आतंकियों का मुकाबला करेंगे। यह हमला न केवल निर्दोष लोगों पर बल्कि पूरे देश की आत्मा पर किया गया है। संस्था के कोषाध्यक्ष अमीर अंसारी एड० ने कहा कि इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देशवासी एकजुट रहकर आतंकवाद का विरोध करेंगे| शोकसभा में मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, वरिष्ठ समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, काशिफ़ मुशीर एड०, अली शाह ज़ैदी एड०, गुड्डू बाइक मेकेनिक, सरताज होटल वाले, शोएब अंसारी, हाजी दिलशाद अंसारी आदि शामिल रहे|
पुरकाजी मुजफ्फरनगर…..लक्ष्य सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि!
