हरीश रावत से मिलने पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी और सिद्धू , जाएंगे केदारनाथ ….

पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी समेत पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज केदारनाथ धाम जाएंगे। चन्नी के साथ विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, और प्रदेश प्रभारी हरीत चौधरी भी देहरादून पहुंच गए हैं। मंगलवार सुबह सभी नेता पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने काफी देर तक राजनीति हालात पर चर्चा की।

रावत के मीडिया समन्वयक जसबीर सिंह रावत ने बताया कि कुछ समय बाद सभी नेता केदारनाथ धाम रवाना होंगे। वहां पूजा अर्चना करेंगे। बीते रोज केदारधाम में हुए भाजपा नेताओं के कड़े विरोध के बाद कांग्रेस नेताओं का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए देवस्थानम बोर्ड को तत्काल प्रभाव से रद करने की मांग भी उठाई है।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे को लेकर जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। तीर्थपुरोहितों ने काले झंडे दिखाने के साथ ही त्रिवेंद्र के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध-प्रदर्शन के चलते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को केदारनाथ के दर्शन किए बगैर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मंत्री डॉ.धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का भी घेराव किया।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बाबा केदार के दर्शन के लिए सोमवार सुबह आठ बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ हेलीपैड पर उतरे। यहां तीर्थपुरोहितों ने सरस्वती पुल पर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। साथ ही उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। रावत आगे बढ़ने के लिए तीन घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन पुरोहित नहीं माने। इसके बाद वह सुरक्षा के बीच जीएमवीएन गेस्ट हाउस में चले गए। दोपहर बाद मौसम खुलने पर वह केदारनाथ धाम से लौट गए। त्रिवेंद्र रावत ने ही मुख्यमंत्री रहते चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था।

Share
Now