कोरबा से अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट
बच्चों को कपड़े व फलों का किया गया वितरण
कोरबा :समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर रहने वाले शा लोक अभियोजक राजेंद्र साहू ने अपना जन्म दिन बड़े ही सादगी भाव से मनाया। रामपुर चौक स्थित वाल्मीकि आश्रम पहुंचकर आदिवासी बच्चों के साथ”जन्म दिवस को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर पालिक निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर शामिल हुए ।बच्चों को फल व कपड़े का वितरण किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि राजेंद्र साहू हर साल दो बार रक्तदान देकर समाज को प्रेरित करते आ रहे हैं। आज भी सादगी पूर्ण से अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं । गौरतलब है कि श्री साहू को रक्तवीर सम्मान , राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा के लिए समाज रत्न सम्मान दिया जा चुका है ।, साहित्य लेखन के क्षेत्र में निराला स्मृति सम्मान व अवाधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। राजेंद्र साहू सदेव ही समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते है, वे लोकप्रिय जन सेवक है। इस अवसर पर विशेष लोक अभियोजक रमेश सिंह यादव, सुनील मिश्रा,टीकम साव,शासकीय अतिरिक्त लोक अभियोजक कृष्ण द्विवेदी, विशेष लोक अभियोजक सुनील सोनवानी, मिलन दास, पार्षद अजय गॉड , श्री डिक्सेना ,सचिन ,दीपक कुमार आदि शामिल हुए।

